BIHAR : 63 विधायकों को बंगला आवंटित, प्रेम कुमार से मंत्रियों वाला बंगला छिना, नंदकिशोर बचाने में हुए कामयाब

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर दूसरी बार में 63 विधायकों को बंगला आवंटित किया गया है। पहली सूची में 43 विधायकों को आवास दिए गए थे, जबकि दूसरी सूची में ऐसे विधायक हैं, जो दूसरी बार या इससे अधिक बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा के उप सचिव पवन कुमार सिन्हा ने बुधवार को संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आगे महिला विधायकों को तरजीह दी जाएगी।
दूसरी बार में जिन 63 विधायकों को आवास आवंटित किया है, उनमें कई पूर्व मंत्री भी हैं। कुछ का आवास बदला है तो कुछ के पुराने आवास को बरकरार रखा गया है। आठवीं बार विधायक बने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार राज्य सरकार में मंत्री बनने से तो चूक ही गए, अब उनका बंगला भी छिन गया है। वह अभी तक सर्कुलर रोड स्थित तीन नंबर के बंगले में रह रहे थे, किंतु अब उन्हें पोलो रोड में आठ नंबर का बंगला आवंटित किया गया है। हालांकि पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव अपने पुराने आवास को बचाने में सफल रहे हैं। मंत्री रहते हुए स्ट्रैंड रोड स्थित दो नंबर बंगले में रहते थे, आगे भी उसी में रहेंगे। बता दें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव को अभी तक मंत्री नहीं बनाया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल का विस्तार अभी बाकी है। दोनों नेता मंत्री बनने की कतार में भी हैं।
इन्हें मिला अपना बंगला
विवादों के कारण मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मेवालाल चौधरी को बी-3-21 बेली रोड के बदले 3-स्ट्रैंड रोड का बंगला दिया गया है। कृषि मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह को 20-हार्डिंग रोड, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा को 27 हार्डिंग रोड का बंगला दिया गया है। भाजपा विधायक नितिन नवीन को 30-10 बेली रोड के बदले 9-मैैंगल्स रोड का बंगला दिया गया है। मदन सहनी को 30ए हार्डिंग रोड, महेश्वर हजारी को पोलो रोड स्थित 22 नंबर का बंगला दिया गया है। नीतीश मिश्रा 25 हार्डिंग रोड, राणा रणधीर को 25ए हार्डिंग रोड, रामनारायण मंडल को 2 आॅफ पोलो रोड, अनिल कुमार को 15 हार्डिंग रोड, राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को 7 आॅफ पोलो रोड, विनोद नारायण झा को 28 हार्डिंग रोड, रामानुज प्रसाद को स्पेशल फैमिली टाइप-2 आर ब्लॉक, भूदेव चौधरी को बी3-41, समीर कुमार महासेठ को दारोगा प्रसाद राय पथ में ब्लॉक सी 203-204, राहुल तिवारी को 13 हार्डिंग रोड में आवास आवंटित किया गया है।

About Post Author

You may have missed