मधेपुरा में हुई बड़ी बारदात, 6 हथियारबंद अपरधियों ने ग्रामीण बैंक से लुटे 9 लाख

बिहार। बिहार के मधेपुरा 6 हथियारबंद अपरधियों ने ग्रामीण बैंक के कुमारखंड शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 5 मिनट में 5 हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख 25 हजार 741 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से सभी अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी गई है। मामला मधेपुरा से जुड़ा है जहां सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) का है। जहां गुरुवार को डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि दिन के करीब 11 बज कर 35 मिनट पर तीन अपाचे बाइक पर 6 हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपए लूटे। वहीं वारदात को अंजाम देने के दौरान शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी साथ ले लिया। शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। अपराधियों ने हथियार के बल पर दराज और लॉकर से करीब 9 लाख 25 हजार रुपये ले लिए। सभी अपराधियों ने मफलर और मास्क से चेहरा को ढंका हुआ था।

About Post Author

You may have missed