CM नीतीश बोले, बाढ़ से 57 लाख लोग हुए प्रभावित, अभी कैसे कह सकते कि पानी फिर से नहीं बढ़ेगा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अधिक वर्षापात और बाढ़ से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि जो छोटी नदियां हैं उसको जोड़ेंगे तो पानी का बचाव होगा, आगे के लिये अच्छा होगा। जल संसाधन विभाग इसके लिये अध्ययन भी कर रहा है। इसको लेकर जो भी संभव है वह करेंगे। सितंबर माह में भी बाढ़ की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर सचेत रहना है। आज से एक सप्ताह पहले बाढ़ से प्रभावित लोगों का जो आकलन किया गया था, उसके अनुसार लगभग 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। सबके लिये राहत का काम जारी है। कहीं तो बहुत तेजी से पानी बढ़ा और फिर घटा है, लेकिन अभी कैसे कह सकते हैं कि पानी फिर से नहीं बढ़ेगा। सचेत तो रहना ही है।
बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने आई केंद्रीय टीम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कहीं भी फ्लड होता है तो राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाती है। हमलोग तो अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए काम कर ही रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार की टीम आकर देखेगी और देखकर लगेगा कि यहां मदद करनी चाहिये तो मदद करेगी। ये हर साल रिक्वेस्ट किया जाता है कि आकर देख लीजिये कि कितना ज्यादा इलाका प्रभावित हुआ है। सितंबर माह में भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में भी अनेक जगहों पर नुकसान हुआ है। उन सब जगहों पर जो मदद मिलनी चाहिये उसके लिये निर्देश दिया गया है। अगर कहीं सूखा की स्थिति आयेगी तो उस पर नजर रखी जा रही है। जो सूखा से पीड़ित होंगे उनको भी हमलोग सहायता देंगे इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन अभी ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।

About Post Author

You may have missed