November 14, 2025

PATNA : पटना जंक्शन से छापेमारी में 51.40 अंग्रेजी शराब जब्त, जानिए पूरा मामला

पटना। होली के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन अब अलर्टमोड में आ चुका है। जिले के सभी आने जाने वाले स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट बस स्टैंड पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। त्यौहार में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पटना जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है। इसी बीच आज पटना में विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जंक्शन प्लेटफार्म नं 3 पर पूर्वी सिढी़ के पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक लवारिस हालत में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।

बताया जा रहा हैं की बरामद शराब में एक ब्लेंडर्स प्राइड, 32 व्हिस्कि, स्कॉच मिली हैं। वही कुल मिलाकर 51.40 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बारमद किया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 140/22 के तहत धारा 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि होली को लेकर पुलिस लहातार एक्टिव है और छापेमारी कर रही है।

You may have missed