बिहार सरकार ने दिवाली से पहले 50 ड्राइवरों का किया प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

पटना। बिहार में सात सालों के बाद प्रोन्नति का रास्ता साफ हुआ। जिसके बाद कर्मचारियों को दशहरे,दीपावली का तोहफा प्रमोशन के जरिए गिफ्ट दिया जा रहा है। प्रोन्नति में सबसे बड़ी लौटरी ड्राइवर की लगी है। सामान्य प्रशासन ने चालक संवर्ग के कर्मियों को प्रोन्नति दी है। विभाग में कुल 50 ड्राइवर को प्रोन्नति दी गई है। बिहार के मंत्री, सेक्रेटरी के वाहन चालक को प्रोन्नति दी गई है। प्रमोशन की शुरुआत सामान्य प्रशासन विभाग ने सबसे पहले बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा के सात एलडीसी को पुनरीक्षित वेतन स्तर पर कार्यकारी प्रभार देने का निर्देश से शुरू हुआ था। इन्हें एलडीसी से यूडीसी में प्रोन्नति दी गई थी। बिहार प्रशासनिक सेवा के 64 अफसर को उपसचिव में प्रोन्नति दी गई है, जबकि 249 अफसर को एडीएम स्तर में प्रमोशन मिला था। सामान्य प्रशासन विभाग के जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 157 अफसर को संयुक्त सचिव स्तर में प्रमोशन दी गई थी। 39 बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर को अपर सचिव में प्रोन्नति मिली थी। 20 अफसर को विशेष सचिव में प्रमोशन मिला था। एससी वर्ग के कर्मचारियों को 16 प्रतिशत और एसटी वर्ग के कर्मियों के लिए एक फीसदी को फ्रिज कर प्रोन्नति दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में एससी-एसटी को प्रोन्नति में आरक्षण का मामला लंबित है। इसी के बीच बिहार सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए कार्यभारी पदोन्नति की शुरुआत की है।

About Post Author

You may have missed