November 20, 2025

आरा में मिड-डे मिल के बाद कृमि की दवा खाने से 50 बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

आरा। बिहार के भोजपुर जिलें आरा में जहां मिड डे मील का भोजन खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, एक के बाद एक 50 बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। दरअसल पूरा मामला आरा के पीरों थाना क्षेत्र स्थित हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव में सोमवार को मिड डे मील का भोजन खाने से मध्य विद्यालय के 50 बच्चे बीमार हो गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मिड-डे-मील खाने के पहले बच्चों को कीड़े मारने की दवा अल्बर्ट ऊर्जा दवा खिलाया गया था इसके बाद सभी बच्चों ने स्कूल में ही मिड डे मील का भोजन किया था जिसके बाद सभी बच्चे का तबीयत भी करना शुरू हो गया हैं।

You may have missed