October 29, 2025

PATNA : मोकामा में गंगा नदी में डूबे 5 युवक; तीन की मौत, मचा कोहराम

पटना। राजधानी पटना से सटे मोकामा में नदी में डूबने से तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट की है। मिली जानकारी के अनुसार पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए गए थे। इसी क्रम गहरे पानी में चले जाने से तीन दोस्त की डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तीनों एक ही मुहल्ले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार गंगा घाट पर मौजूद लोग दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में की गई है। तीनों के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है। घटना की जानकारी मोकामा पुलिस दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मोकामा में इससे पहले भी चैती छठ पूजा के शुरू होने वाले दिन एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। त्योहार के माहौल में युवक की मौत के बाद मातम पसर गया।

You may have missed