October 29, 2025

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यक्ति से झपटे 5 लाख : पूरी घटना CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

पटना। दानापुर में मंगलवार की दोपहर बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने 5 लाख रुपए झपट्टा मारकर फरार हो गए। वही इस पूरे वारदात की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना की जानकरी मिलते ही दानापुर में सनसनी फैल गया। वही इस घटना के बारे में पीड़ित ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दिया है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर छावनी एरिया स्थित SBI बैंक से रंजीत कुमार यादव 5 लाख रुपए निकालकर एक थैले में लेकर सड़क पार कर रहे थे। वही इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए 2 लोगों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट्टा मारकर पूरब की तरफ तेजी से फरार हो गए। रंजीत कुमार ने इस घटना के बाद जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, लेकिन मोटरसाइकिल गिरोह पैसा लेकर तेजी से वहां से भाग निकले। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी है। दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह लूट की घटना नहीं है बल्कि बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग झपट्टा मार लिया है। वही उन्होंने कहा कि पूरे की छानबीन की जा रही है।

You may have missed