जमुई में बाल सुधार गृह से दीवार फांदकर पांच बाल कैदी फरार

जमुई । जिले के बाल सुधार गृह से गुरुवार को पांच बाल कैदी फरार हो गए। उन्हें कैदियों को खेलने के लिए सेल से बाहर निकाला गया था। इसी दौरान मौके का फायदा उठा कर पांचों बाल कैदी दीवार फांदकर भाग निकले।

फरार बाल कैदियों में चार टाउन थाना व एक खैरा थाना में एफआईआर के आरोपित थे। सभी बाइक चोरी के आरोप में पर्यवेक्षण केंद्र में बंद थे। बाल कैदियों को गुरुवार की शाम भी खेलने के लिए सेल से बाहर निकाला था।

खेलने के दौरान ही पांच बाल कैदी मौका देख पर्यवेक्षण केंद्र की दीवार फांदकर फरार हो गए। इस बात की भनक सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं लगी। जब सभी बाल कैदियों को सेल में भेजा जाने लगा, उस वक्त पांच कैदियों के गायब होने की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को हुई।

घटना की सूचना पाकर देर रात सदर एसडीपीओ राकेश कुमार, टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी बाल सुधार गृह पहुंचे। इस दौरान सभी ने सेल का जायजा लिया।

साथ ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पांचों फरार बाल कैदियों की तालाश में जुटी हुई है। उनकी दोबारा से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed