September 17, 2025

PATNA : आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास मामले में पूर्व मुखिया सहित 5 गिरफ्तार

बिहटा, अजीत। पुलिस ने मारपीट, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले फरार पूर्व मुखिया सहित पांच लोगो गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। पहला मामला बिहटा थाना क्षेत्र के बहपूरा गांव का है जहां साल 2021 के जनवरी माह में हत्या करने का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामला दर्ज हुआ था जिसमें पूर्व मुखिया सहित चार लोग फरार चल रहे थे जिसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर बहपुरा गांव से किया गया है गिरफ्तार लोगों की पहचान पूर्व मुखिया जवाहर विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, अमरजीत कुमार एवं निप्पू कुमार के रूप में हुई है यह सभी लोग वह बहपूरा गांव के रहने वाले हैं जबकि दूसरा मामला पिछले साल 2021 जनवरी माह का है जिसमें मारपीट मामले में फरार एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने थानाक्षेत्र के शिवशक्ति नगर से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उदय कुमार उर्फ धीरज के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि मारपीट ,हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले में पिछले साल से फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

You may have missed