September 14, 2025

PATNA : दुल्हिन बाजार में मनाया गया अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 49 वां शहादत दिवस

पटना,पालीगंज। अनुमण्डल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार स्थित जगदेव चौक पर मंगलवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 49 वां शहादत दिवस अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं ने मनाया। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दुल्हिन बाजार स्थित जगदेव चौक पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 49 वें शहादत दिवस के अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान के कार्यकर्ताओं की ओर से शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभिमन्यु कुशवाहा ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. आचार्य मुन्ना प्रसाद ने किया। वही इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत डॉ. संत कुमार सिंह ने किया। वही इस समारोह का उद्घाटन करते हुए अर्जक संघ के पूर्व महामंत्री राम अयोध्या सिंह ने कहा कि डॉ. संत कुमार अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को घर-घर पहुंचाने में लगे हैं। पर दुख के साथ कहना पड़ता है कि जगदेव प्रसाद का नाम तो लोग लेते है पर उनके विचारों पर चलने से कतराते है। वही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने केंद्र सरकार के नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश का प्रधानमंत्री भारत का संविधान बदलने में लगे है। उन्होंने नई शिक्षा नीति को उन्होंने जन विरोधी बताते हुए लोगों से अपील किया कि सतर्कता ही बचाव है। हम लोगों को आपसी भाईचारा कायम कर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक फैलाना है। वही इस समारोह में शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक फैलने वाले 42 लोगों को माननीय विधायक संदीप सौरभ के हाथों सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर मुनेश्वर यादव, मुमताज अंसारी, देवबालक राम, बैजनाथ आर्य, आनंद कुमार, राम प्रवेश यादव, नसीम यादव, नवीन कुमार गुप्ता, रविशंकर कुशवाहा, मुखिया अरविंद मौर्य, जगत भूषण सिंह, अंगद सिंह, सरवन कुमार, महबूब आलम, धीरज देव ठाकुर, धर्मेंद्र मौर्य, संजय मौर्य, राकेश कुमार उर्फ वसंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed