December 8, 2025

पटना में 2 संक्रमित समेत बिहार में मिले कोरोना के 4 नए मरीज़, रहें सावधान

पटना। बिहार में कोरोना के चौथी लहर की आहट दिखने लगी है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना के चार नये संक्रमित पाये गये हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 15 है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी। इसके मुताबिक नये संक्रमितों में से पटना में दो, नालंदा में एक और सहरसा में एक पाये गये हैं। विभाग के अनुसार 88 हजार 177 सैंपल की जांच की गयी थी। अब तक कोरोना से आठ लाख 18 हजार 246 मरीज ठीक हुये हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.52 है। वही, गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में सिविल सर्जन ने जिले के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहे, इस दिशा में विशेष ध्यान रखना है। साथ ही सभी सरकारी योजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वैसे मैं बिहार में वर्तमान समय में तो हालात सामान्य है लेकिन आने वाले समय में राज्य में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद अब बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी किया जा चुका है। इसी बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए आम लोगों को भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

You may have missed