बाहुबली MLA अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामदगी मामले में बेउर जेल के 4 कक्षपाल निलंबित, एक सिपाही बर्खास्त

file photo

पटना। पटना के बेउर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामदगी मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इसकी गाज जेल के कक्षपालों पर गिरी है। जिला प्रशासन ने जेल के तीन कक्षपाल एवं एक उच्च कक्षपाल को निलंबित कर दिया है जबकि एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं बाहुबली अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू हो गई है।
बता दें बेउर जेल में 4 दिन पूर्व छापेमारी के क्रम में बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वार्ड से मोबाइल बरामद किया गया था। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। मोबाइल जेल के अंदर कैसे और किसके प्रयास से आया, इसे भी पता लगाने में पुलिस जुट गई है। छानबीन के क्रम में कई बातें सामने आई है। इसके बाद प्रशासन ने बेउर जेल के कक्षपाल सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास चंद्र एवं उच्च कक्षपाल अरुण मिस्त्री को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है, जबकि एक सिपाही पूर्व सैनिक गौरी शंकर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। अब प्रशासन अनंत सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। चर्चा यह भी है कि रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद अनंत सिंह को जिले के बाहर के जेल में भी भेजा जा सकता है।

About Post Author

You may have missed