November 14, 2025

PATNA : कंकड़बाग और दानापुर से पकडे गये सॉल्वर गैंग के 4 अपराधी, कोलकाता में छिपे सरगना के लिए पूछताछ जारी

पटना। प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कर स्कॉलर को बैठाने वाले सॉल्वर गैंग के पकड़े गए चारों शातिरों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे गिरोह के कारनामों की कुंडली खंगाल रही है। वहीं, कोलकाता में छिपे एक गुर्गे विजेंद्र की तलाश में भी छापेमारी की गई है। पकड़े गए शातिरों से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। समझा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस अधिकारियों ने भी इसके संकेत दिए हैं। दरअसल, कंकड़बाग और दानापुर इलाके से पकड़े गए ये चारों शातिर सॉल्वर गैंग के बड़े सरगना अतुल वत्स के गुर्गे बताए जा रहे हैं। अतुल वत्स लंबे समय से फरार चल रहा है। उसके गिरोह से दर्जनों सॉल्वर जुड़े रहे हैं।

इन शातिरों के पकड़े जाने पर यह बात भी सामने आ रही है कि फरार होने के बावजूद अतुल वत्स सॉल्वर गैंग को संचालित कर रहा है। इसलिए पकड़े गए शातिरों के बारे में खुलकर बताने से पुलिस बच रही है। इसके साथ-साथ हत्थे चढ़े शातिरों से पुलिस गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर उनके कारनामों से जुड़े साक्ष्य जुटाने में जुटी है। खास बात यह है कि सॉल्वर गैंग से जुड़े कई शातिरों की पटना से गिरफ्तारी हो चुकी है। यूपी पुलिस की सूचना पर ही ये चारों आरोपित पकड़े गए हैं। इनकी गिरफ्तारी पटना, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली व हरियाणा पुलिस पूर्व में कर चुकी है।

You may have missed