January 28, 2026

PATNA : 38 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

मनेर, अजीत। राजधानी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है पटना के मनेर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक शख्स को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का शव लावारिस हालत में बरामद होने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का को कब्जे में लेकर पहचान कराया और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। इधर मृतक की पहचान मनेर के दरवेशपुर गांव निवासी सुदेश्वर के रूप में होते हैं मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे। वही वारदात स्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन को कोसने लगी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम हर पहलू पर तहकीकात में जुट गई है। मनेर इलाके के लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में अपराधिक वारदातों से नागरिकों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत के लोदीपुर आहर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। अज्ञात अपराधियों ने द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के धुरखेली साव के 38 वर्षीय बेटे सुदेश्वर साव के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुदेश्वर साहब की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

उधर हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने पूरे दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सुदेश्वर साव के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है, घटनास्थल से खून से लथपथ गमछी, मोबाइल बरामद की गई है। हत्या की कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

You may have missed