पटना में गैराज से 350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त
पटना। फुलवारीशरीफ इलाके में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। यह बरामदगी वशिष्ठ नगर कॉलोनी स्थित एक गैराज से की गई, जहां दो लग्जरी गाड़ियां खड़ी थीं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में कुल 350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिणी चक गांव की विशिष्ट कॉलोनी स्थित एक गैराज में गाड़ियों के भीतर शराब छिपाई गई है। इस जानकारी की पुष्टि के लिए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर गैराज में खड़ी दो गाड़ियों को देखा, जिनमें से एक दिल्ली नंबर की इनोवा (DL4CNE/7988) और दूसरी बिहार नंबर (BR01ET/8019) की कार थी। शक के आधार पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया। थाने में जब गाड़ियों की डिक्की खोली गई तो पुलिस दंग रह गई। दोनों गाड़ियों से अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे कार्टन मिले, जिनकी कुल मात्रा लगभग 350 लीटर थी। यह शराब किस स्थान से लाई गई थी और आगे किसे सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये गाड़ियां किसकी हैं और इन्हें गैराज तक कौन लेकर आया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गैराज और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वाहन वहां कब और किसके द्वारा लाए गए। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि शराब की तस्करी का यह एक संगठित नेटवर्क हो सकता है। पुलिस फिलहाल गाड़ियों के मालिक की पहचान में लगी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और ऐसे में इस तरह की बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। लगातार हो रही ऐसी बरामदगियां इस ओर इशारा करती हैं कि राज्य में शराब माफिया गुप्त रूप से सक्रिय हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें पकड़ने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शराबबंदी के बावजूद अवैध कारोबार थम नहीं पाया है। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि प्रशासन सजग है और किसी भी तरह के अवैध धंधे को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में सीसीटीवी फुटेज और गाड़ियों के मालिक की पहचान से इस रैकेट का पूरा सच सामने आने की उम्मीद है। इस प्रकार, फुलवारी शरीफ में की गई इस कार्रवाई ने न केवल बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बाजार में पहुंचने से रोका, बल्कि तस्करों के नेटवर्क की परतें भी खोलने की दिशा में पुलिस को एक अहम सुराग उपलब्ध कराया है।


