September 17, 2025

अररिया में कोचिंग जाने के दौरान नदी में डूबे 35 बच्चे : चार हुए लापता, खोजबीन जारी

  • स्थानीय लोगों ने अररिया सिलीगुड़ी मार्ग भंगिया डायवर्शन के सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अररिया। बिहार के अररिया जिले में जोकीहाट थाना क्षेत्र के रामराई गांव के लगभग 35 विद्यार्थी बैरगाछी कोचिंग जाने के क्रम में बकडा नदी में तारन पुल के पास डूब गए। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही बताया जा रहा हैं की कई बच्चों को निकाल लिया गया। लेकिन चार बच्चे अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। लापता बच्चों को एनडीआरएफ की टीम खोजने में लगी है। फ़िलहाल अभी बच्चों का पता नहीं चल पाया है। उधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने अररिया सिलीगुड़ी मार्ग भंगिया डायवर्शन के सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

You may have missed