बिहार में फरवरी में 32 हजार हाईस्कूल शिक्षकों को मिलेगा नियोजन पत्र, जानिए शिक्षा विभाग का पूरा शेड्यूल

पटना। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र प्राप्ति के बाद मेधा क्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र दिये जाएंगे। नगर निकायों में 17 और जिला परिषद में 18 को नियोजन पत्र मिलेगा। 32 हजार 714 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। एक जलाई 2019 को प्रारंभ किए गए छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पुन: निर्धारित किया जाता है।

इस औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति 25 जनवरी तक प्राप्त की जाएगी। इन आपत्तियों का निराकरण एक फरवरी तक कर लिया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के बाद तीन फरवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। विभाग ने कहा है कि प्रथम समव्यवहार में मेधा सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद उपलब्ध विषयवार-कोटिवार रिक्ति के सापेक्ष मेधा क्रम में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए नियत तिथि एवं स्थान पर बुलाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से नियोजन के लिए सहमति प्राप्त की जाएगी। अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की दशा में उनका नाम अंतिम मेधा सूची से हटा दिया जाएगा और अंतिम रूप से विषयवार-कोटिवार चयन सूची तैयार की जाएगी। इसे पैनल निर्माण समिति द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।

देखिये पूरा शेड्यूल

8 फरवरी : नगर निगम के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन

9 फरवरी : नगर परिषद के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन

10 फरवरी : नगर पंचायत के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन

11 फरवरी : जिला परिषद के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटिवार-विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान-सत्यापन

14 फरवरी : उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान-सत्यापन के आधार पर तैयार अंतिम चयन सूची का जिला परिषद-शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन

15 फरवरी : अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन

अनुमोदित अंतिम चयन सूची नियोजन इकाई द्वारा एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित कराई जाएगी तथा एक-एक प्रति जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अपीलीय प्राधिकार को निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। अंतिम चयन सूची के चयनित अभ्यर्थियों को इच्छित विद्यालयों के रिक्त पद पर नियोजन मेधा के आधार पर अंकित प्राथमिकता के अवरोही क्रम में काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा।

दिव्यांग महिला-पुरुष को प्राथमिकता

रिक्त पदों पर मेधा क्रम में नियोजन के लिए प्रथम दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विज्ञप्ति में रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ही नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित स्थान की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर ए‌वं समाचार पत्रों के माध्यम से तथा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर निश्चित रूप से प्रदर्शित की जाएगी।

About Post Author

You may have missed