October 30, 2025

31 दिसंबर की शाम यहां लगेगा मुजरा और गजल का तड़का, पापिया गांगुली करेंगी परफॉर्म

पटना। पुराने साल की विदाई और नये साल का स्वागत में होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका ने भी फुल मस्ती और फुल धमाल के साथ तैयार है। पटनाइट्स के लिए लेकर आया है पाइरेट्स आॅफ पटना 31 न्यू ईयर इव 2019। यहां बॉलीवुड और टॉलीवुड के डांस तड़का आपको मिलेगा। ब्लूपर्स बैंड अपनी धुनों पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। यहां हर वर्ग और उम्र के लोगों को इंटरटेंमेंट के साथ मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद। इस यादगार शाम में वॉइस आॅफ बिहार रह चुकी सिंगर पापिया गांगुली परफॉर्म करेंगी। यह सारे कार्यक्रम होटल के सिटी लार्जेस्ट और पीलर लेस बैंक्वेट हॉल ग्रीनविले में आयोजित होगी। उक्त जानकारी होटल के जीएम विकास कुमार, द कनेक्ट के आंनद और प्रकाश ने संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि खाने-पीने का सारा इंतजाम मोनाटाना हॉल में आयोजित है। इसमें एक से एक बढ़कर फूड की वैरायटी का लुफ्त पटनावासी उठा सकेंगे। इतना नहीं हमारे अलास्का हॉल में लखनवी मुजरा और गजल का खास प्रबंध भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीसरे फ्लोर के राजधानी हॉल में किड्स जोन बनाया गया है, जहां बच्चों को इंटरटेन के लिए कई चीजों की व्यवस्था होगी, जिसमें मैजिक शो प्रमुख हैं। वहीं, इवेंट पार्टनर द कनेक्ट (आनंद और प्रकाश) लॉबी में मेहमान नवाजी करने के साथ-साथ नेल पेंट टैटू आर्टिस्ट से अपने मनपसंद साल के आखिरी यादों को ताजा रखने में मदद करेंगे। होटल के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि इसमें कपल एंट्री के लिए 3999, स्टेग 2499, किड्स 999 और रूम के साथ 6666 रूपये रखी गई है। कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी।

You may have missed