PATNA : 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव गढ्ढे से बरामद, हाथ में लगा था मेडिकल ट्रीटमेंट उपकरण

फतुहा। शुक्रवार की सुबह पटना पुलिस ने नयका रोड स्थित फोरलेन के किनारे एक गढ्ढे से पानी में तैरते एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने यह शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद की है। युवक के शरीर पर टी-शर्ट तथा नीले रंग का ट्राउजर है। मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान तो नहीं पाए गए हैं लेकिन उसके हाथ पर पानी चढाने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट उपकरण लगे हुए थे। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मौत के पहले उसका किसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक एक पैर से दिव्यांग प्रतीत हो रहा था। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि जिस तरह से शव बरामदगी का डायरेक्शन मिल रहा है, उससे प्रतीत होता है कि मृतक का इलाज किसी अस्पताल में चल रहा होगा। एम्बुलेंस द्वारा उसे पटना की ओर ले जाया जा रहा होगा। रास्ते में मौत हो जाने पर एम्बुलेंस वाला इसके शव को गढ्ढे में फेंक फरार हो गए होंगे। उन्होंने मृतक के द्वारा विषपान किए जाने की भी आशंका जताई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है। फिलवक्त मृतक की पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है।

About Post Author

You may have missed