बेगूसराय में नदी में डूबने से 3 साल के मासूम की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
बिहार। बेगूसराय के नावकोठी थाना इलाके स्थित नदी में डूबने से गुरुवार की शाम 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मौत होने की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत मासूम की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के पंचायत बिष्णुपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 10 देवपुरा के रहने वाले संतोष महतो के लगभग 3 वर्षीय पुत्र अंशराज कुमार की है। मृतक के दादा रामसागर महतों ने बताया कि गुरुवार की शाम घर के परिजन मोइन नदी के किनारे स्थित खेत में लगे आलू की देखरेख करने गया था। इतने में मृतक की माँ गीता देवी बच्चे को खेत में खेलते हुए छोड़ निश्चिंत होकर घर में सब्जी के लिए साग तोड़ने लगी।

कुछ समय बाद बेटे को आंख से ओझल देख सभी उसे ढूंढने लगे लेकिन खेत के इर्दगिर्द उसका कोई अतापता नहीं चला। जब अनहोनी से आशंकित खेत के निकट मोइन नदी में उसे ढूंढा तो बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे ने पानी में ही दम तोड़ दी थी। वहीं दूसरी तरफ पानी में डूबकर बच्चे की मौत होने की सूचना मिलते ही नावकोठी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है।

