पटना में खेत से निकाले 500 एवं 1000 पुराने नोट : लाखों रुपए लूटकर भागे ग्रामीण, गांव में मची अफरा-तफरी

खेत से बरामद पुराने प्रतिबंधित नोट।

  • पुराने नोटों की बरामदगी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

पटना। बिहार की राजधानी पटना के सीगोरी थाना अंतर्गत पसौढा गांव के एक खेत से सोमवार को जमीन में गाड़ कर रखे गए लाखों रुपए के पुराने प्रतिबंधित 500 एवं 1000 के नोट मिलने की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई। वही इस खबर के बाद गांव के लोग खेत में पैसे लूटने के लिए भाग-दौड़ मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना सीगोरी थाने को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में नोट बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। लोग नोट लूटकर ले गए हैं। उनसे वापस करने को कहा गया है। वही इस संबध में बताया जा रहा हैं की पटना के सिगोड़ी थाना के पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी। इसी दौरान रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया।

वही चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी। खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुन ग्रामीण खेत की ओर भागे। जिसके हाथ जितने नोट लगे लेकर भाग गया। इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तबतक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट किसने जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे। पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है।

 

About Post Author

You may have missed