29 जून से 5 जुलाई तक महावीर कैंसर संस्थान में नए मरीजों की भर्ती नहीं

ओपीडी सेवा रहेगी स्थगित, संस्थान में भर्ती मरीजों का नियमित इलाज जारी
अस्पताल आने से पहले दूरभाष नं. 7091490890 पर करें कॉल


फुलवारी शरीफ। पटना के महावीर कैंसर संस्थान में सोमवार 29 जून से 5 जुलाई तक नए मरीजों की भर्ती नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से अगले एक सप्ताह तक स्थगित रहेगा। इस बीच संस्थान में इलाज करा रहे अथवा इलाज कराने वाले मरीज एवं उनके अभिभावकों से आग्रह है कि अस्पताल आने से पहले अस्पताल के दूरभाष नं. 7091490890 पर संपर्क करने के उपरांत ही आएं ताकि कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ें। महावीर कैंसर संस्थान में विगत कुछ दिनों में नये भर्ती होने आने वाले मरीजों की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थान ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी संस्थान अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने दिया।
डॉ. सिंह ने कहा कि कैंसर की बीमारी के कारण अधिकतर मरीज कमजोर होते हैं। कैंसर के मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। उनमें किसी भी संक्रमण का काफी डर रहता है। खासतौर पर ऐसे मरीज जिनकी उम्र ज्यादा है, उनका खास ख्याल रखना पड़ता है। पिछले दिनों नये मरीजों की भर्ती से पहले कराए गये जांच में एम्स से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया देख और कोरोना महामारी की बढ़ते रफ्तार को देखते हुये एहतियात के तौर पर संस्थान की ओ.पी.डी. (आउटडोर) सेवा एवं इमरजेंसी सेवा सोमवार 29 जून शाम 5 बजे से 5 जुलाई के रात्रि तक बंद कर दी गयी है। इस दरम्यान नये मरीजों की भर्ती नहीं की जाएगी। पुराने भर्ती मरीजों की देखभाल यथावत चलती रहेगी। साथ ही इसी बीच कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए ओपीडी कम्पलेक्स एवं अस्पताल भवन परिसर का सेनिटाइजेशन एवं अन्य जरूरी उपाय की जाएगी।

You may have missed