January 31, 2026

पटना में कोरोना के मिले 25 नये मरीज़, कंकड़बाग में एक परिवार के 3 संक्रमित

पटना। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 25 नये मामले मिले। इनमें 18 शहरी और सात ग्रामीण इलाकों के मरीज हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है। इनमें कंकड़बाग के एक ही परिवार के तीन मरीज भी शामिल हैं। 24 घंटे में पटना में छह मरीज और पूरे राज्य में 17 मरीज स्वस्थ हुए। इससे पहले पटना जिले में इस महीने सबसे अधिक 12 जून को 27 मरीज मिले थे। वही सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों में सिर्फ दो का इलाज पटना एम्स अस्पताल में चल रहा है। बाकी सभी 103 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पटना के अलावा समस्तीपुर में तीन, दरभंगा व मुजफ्फरपुर में दो-दो और औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर,रोहतास, सीतामढ़ी व सुपौल में एक-एक नया संक्रमित मिला हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 26 हजार 130 सैपलों की जांच की गयी।

You may have missed