24 घंटे ऑपरेशन चलाकर कर दो वर्षीय अपहृत मासूम को बरामद किया बक्सर पुलिस ने,अपहर्ताओं ने मांगी थी 75 लाख की फिरौती,एक गिरफ्तार

बक्सर।बक्सर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर 2 वर्ष के मासूम बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली तथा बच्चे को बरामद कर लिया।बक्सर के नया बाजार मठिया मोड़ निवासी विष्णु कुमार का बेटा शिवम रविवार को लापता हो गया था।घटना शाम 6:00 बजे के बताई जाती है।खोज कर के थक हार चुके परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ किया।पता चला कि बच्चे को उसके घर में ही रहने वाले किराएदार ने अपहृत कर लिया है। दरअसल अपहरण करने वाले किराएदार ने बच्चे के परिजनों से 75 लाख फिरौती में मांगे।बच्चे के जान के सलामती चाहने वाले परिजनों ने परेशान होकर तथा घबराकर सारी संपत्ति बेच के पैसा देने के लिए भी तैयार हो गये।दरअसल बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने देखा था कि उस मकान में हाल में ही किराए पर रहने वाले अभय कुमार नामक युवक भी अपने सामान के साथ लापता है।इधर बक्सर पुलिस सोमवार के दिन रात 24 घंटे ऑपरेशन चलाते हुए अंततः आरा में अपहरण करने वाले को बच्चे के साथ पकड़ लिया।बच्चे के बरामद होने के बाद बक्सर के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चा बरामद कर लिया गया है। युवक की शिनाख्त की जा रही है। गिरफ्तार युवक अपने को कटिहार का बता रहा है। इधर रात दिन ऑपरेशन चलाकर 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद करने में सफल बक्सर पुलिस तथा एसपी उपेंद्र वर्मा की जिले में तारीफों के चर्चे हैं।

You may have missed