फतुहा : अब तक 21 हजार प्रखंडवासियों को लगा टीका, 18+ वालों की संख्या महज 4500
फतुहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर विशेष कैम्प लगा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी के मुताबिक अब तक 21 हजार प्रखंडवासियों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 18+ वालों की भी संख्या शामिल है। सरकारी आकड़े के मुताबिक 18+ वालों की संख्या अब तक साढे चार हजार ही पहुंची है। सोमवार को प्रखंड के 11 सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया। इस कैम्प के दौरान 1670 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह विशेष कैम्प अलावलपुर, चकबिहरी, दौलतपुर, बुद्धदेव चक, मोजीपुर, उसफा दरियापुर, नरमा, सरवाहनपुर, अखरिया, सुल्तानपुर में लगाया गया था। दो कैम्प सीएचसी में भी आयोजित की गई थी।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के मुताबिक शुरूआत के दिनों में वैक्सीनेशन के कार्य में काफी धीमापन था लेकिन जैसे-जैसे लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरुकता आयी, वैसे-वैसे वैक्सीनेशन के कार्य में गति आयी है। उन्होंने अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तथा युवाओं के बीच वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता बतायी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के हर पंचायत के गांव में टीकाकरण के लिए जागरूकता के साथ-साथ कैम्प का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सका। दूसरी तरफ केन्द्र के द्वारा 125 लोगों को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। 67 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल भी लिए गए।


