21 ब्राह्मण विमर्श के अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे कांचीपीठ के शंकराचार्य

पटना। ब्राह्मण समाज के पुन: मूल्यांकन को लेकर होटल मौर्या में ब्राह्मण विमर्श द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राह्मण विमर्श के संरक्षक जेएन त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 21 दिसंबर को पटना में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य है ब्राह्मण समाज अपने इतिहास को जाने, समझे और उसके अनुसार अपने आचरण में भी सुधार करें। वृहत समाज में समन्वय स्थापित हो। भारतवर्ष के इतिहास और इसमें विभिन्न समाज का पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए। संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक विद्वान भाग लेंगे। इस दौरान कांचीपीठ के शंकराचार्य अपने संदेश से अनुग्रहित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय जोशी होंगे। अन्य मुख्य वक्ताओं में प्रेमी प्रेमानाथ स्वामीनाथन प्रख्यात कंप्यूटर विशेषज्ञ एवं कांचीपीठ के प्रतिनिधि सुषमा कुमारी पांडे, हिंदी साहित्यकार वाचस्पति त्रिवेदी, पूर्व कुलपति काशी विद्यापीठ वाराणसी, वेदवीर आर्य भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रेम स्वामीनाथन कंप्यूटर साइंस के विद्वान प्रतिनिधि कांची मठ, चंद्रभूषण, झा महान शिक्षाविद एचओडी संत स्टीफेंस कॉलेज, मनिंदर तिवारी चार्टर्ड अकाउंटेंट आॅथर आॅफ सेवरल बुक आॅन ब्राह्मीण, निलय उपाध्याय इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विद्वान और समाजसेवी भाग ले रहे हैं।

About Post Author

You may have missed