September 14, 2025

गोपालगंज में एक दिन में मिले 20 कोरोना संक्रमित मरीज, जिला प्रशासन सतर्क

गोपालगंज । हथुआ क्षेत्र में एक दिन में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं इस पर चिंता जताते हुए सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि सोमवार को हथुआ अनुमंडल में 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

इसमें आठ लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि 12 लोग सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आइसोलेट हैं। सीएस ने बताया कि कल विभिन्न मामलों में गिरफ्तार 12 कैदियों की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनका नमूना आरटीपीसीआर के लिए भेज दिया गया है।

वहीं हथुआ अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर खोलकर सात डॉक्टरों की तैनाती की गई है। उधर, गोपालगंज जिला के सभी चिकित्सा प्रभारियों को सतर्क कर आदेश दिया गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाए।

जिला प्रशासन ने सभी लोगों को उनकी ओर से बरती जा रही लापरवाहियों को लेकर सावधान रहने की हिदायत दी है। सभी को मास्क लगाकर घर से निकलने को कहा गया है।

You may have missed