November 14, 2025

सहरसा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और स्कूटी की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की मौत

सहरसा, बिहार। सहरसा में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटे भाई को स्कूटी पर बिठाकर कर परीक्षा दिलाने सहरसा ले जा रहा था। बड़ा भाई इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ ढाला के समीप सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर ऑटो और स्कूटी में सीधी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दोनों भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय रूपेश कुमार और 21 रौशन कुमार के रूप में की गई है। जो रायपुरा पंचायत के बदिया गांव का रहने वाला था। अचानक मौत की खबर की परिवार वालों को मिलते ही गम का पहाड़ टूट पड़ा और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया।

वहीं सहरसा जाने के दौरान सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन घटना स्थल पहुंच कर छात्रों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से मांग किया है। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मार्ग को जामकर आक्रोश जता रहे हैं।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर फिलहाल इस पुरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

You may have missed