PATNA: मेगा वाहन जांच अभियान में 5 लाख रुपये की जुर्माना वसूली

पटना। मोटरयान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से आयुक्त, पटना प्रमंडल आनन्द किशोर द्वारा आज पटना शहरी क्षेत्र में 23 से 30 सितंबर एक सप्ताह तक चलाये जाने वाले दूसरा चरण का विशेष अभियान के पहले दिन कारगिल चौक एवं बिहार म्यूजियम के निकट उक्त अभियान का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त के साथ यातायात पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल सुशील कुमार एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। दूसरे चरण के विशेष अभियान पर आयुक्त ने बताया कि टैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए पटना शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख 65 चौक-चौराहों पर मेगा जांच अभियान की शुरूआत की गयी है, जो अगले एक सप्ताह तक चलेगा। आयुक्त के नेतृत्व में कारगिल चौक एवं बिहार म्यूजियम के पास मोटरयान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत इस विशेष अभियान के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई तथा दोषी पाये जाने पर जुर्माने की राशि वसूल की गई एवं कई वाहनों को भी जप्त किया गया। सघन वाहन चेकिंग के दौरान भारत सरकार की बोर्ड लगी हुई गाड़ी में शीशा पर ब्लैक कोटेड फिल्म लगे रहने के कारण जुर्माना की राशि वसूल की गई। आज संध्या 6 बजे तक 450 वाहनों से लगभग 5 लाख रुपये जुर्माना की राशि वसूल की जाने की सूचना प्राप्त है। आयुक्त ने आम लोगों से अनुरोध किया कि वे टैफिक नियमों का अनुपालन करें तथा प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में विशेष सहयोग करें। टैफिक नियमों के अनुपालन में सभी उम्र वर्ग के लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

About Post Author

You may have missed