September 15, 2025

गया में अपराधियों ने चुनावी रंजिश में की दो लोगों की हत्या

गया । जिले में अपराधियों ने दो अलग-अलग वारदात में दो लोगों की हत्या कर दी। पहली वारदात गया जिले के कोंच में हुई, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को मार डाला। मृतक की पहचान कोंच पंचायत के मृत्युंजय दास (35) के रूप में हुई है। घटना का कारण चुनावी रंजिश है।

इसके विरोध में ग्रामीणों ने कोंच-टेकारी मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। वहीं व्यापारियों ने कोंच बाजार को बंद रखा।

मृत्युंजय की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि पति चुनाव प्रचार कर घर लौट थे। उसी समय किसी ने फोन कर बुलाया। इसके बाद वे रात भर घर नहीं लौटे। सुबह कोंच नहर के पास उनका शव पड़ा था व बाइक वहीं खड़ी थी।

दूसरी वारदात गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास देर रात युवक राजा विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। हत्या व सड़क जाम की सूचना पर मगध मेडिकल कालेज थाना की पुलिस पहुंची जिसे लोगों ने खदेड़ दिया।

 

You may have missed