बिहार में जल्द बनेगें 2 नए नेशनल हाईवे, बिहार के इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

पटना। बिहार में ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में नेशनल हाईवे का जाल लगातार बढ़ रहा है, इसी कड़ी में बिहार को दो और नेशनल हाईवे की सौगात मिली है। बिहार में एनएच की दो योजनाओं को केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद वैशाली समेत बिहार के चार जिलों को इसके सीधा फायदा मिलने वाला है। वही बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी है, जिन योजनाओं को अनुमति दी गई है उनमें एक NH-122(B) और दूसरी NH-527(E) है। बता दे की NH-527(E) दरभंगा से रोसड़ा के बीच है। इसके निर्माण पर 495 करोड़ रुपए खर्च होंगे और दूसरी सड़क NH-122(B) हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा है। इसके निर्माण पर 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इन दोनों सड़कों की निविदा होगी।

इसके साथ साथ पथ निर्माण मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि NH 122 B नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के समीप से निकलकर यह पुराने एनएच-28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगी। इस सड़क का निर्माण दो लेन में होना है। पटना से बरौनी के बीच यह वैकल्पिक मार्ग होगा। NH-527(E) भी नवघोषित एनएच है। यह हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगी। इसके निर्माण से दरभंगा से रोसड़ा जाने में सहजता हो जाएगी। इस हाईवे से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की एक अलग संपर्कता भी मिलेगी।

You may have missed