BIHAR : कुशेश्वरस्थान में 49% एवं तारापुर में 50.05% वोटिंग, 17 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद, इंतजार 2 नवंबर का
पटना। बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) एवं तारापुर के उपचुनाव में 49.59 फीसदी मतदान हुआ। शनिवार को हुए मतदान के दौरान कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में 49 फीसदी एवं तारापुर में 50.05 फीसदी वोट डाले गए। मतदान के साथ ही दोनों चुनाव क्षेत्रों के 15 पुरुष व दो महिला उम्मीदवारों सहित कुल 17 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना कार्य 2 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बता दें वर्ष 2015 में कुशेश्वरस्थान में 51.7 फीसदी और तारापुर में 52.66 फीसदी, कुल 51.92 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा आम चुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान (सु) क्षेत्र में 54.43 फीसदी एवं तारापुर में 55.08 फीसदी कुल 54.76 फीसदी मतदान हुआ था। पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने मतदान समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में दोनों विधानसभा सीटों के शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न होने की जानकारी दी। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 401 मतदान केंद्र स्थलों में 716 बूथों का गठन किया गया था, जहां मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर इन दोनों क्षेत्रों में कुल 9 मॉडल मतदान केंद्रों का गठन किया गया। वहीं 318 मतदान केंद्रों से लाइव वेब-कॉस्टिंग किया गया और इसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देखा गया। उन्होंने बताया कि सभी सहायक मतदान केंद्र, मूल मतदान केंद्र के परिसर में ही बनाए गए थे। उनको केवल महिला मतदाताओं के लिए ही बनाया गया था। ऐसे सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदानकर्मियों एवं महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव में रिजर्व सहित कुल 974 कंट्रोल यूनिट, 1002 बैलेट यूनिट तथा 1053 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया। जिसमें 14 कंट्रोल यूनिट, 5 बैलेट यूनिट तथा 11 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए। जबकि दो कंट्रोल यूनिट, दो बैलेट यूनिट तथा 10 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गए।
पिछले दो आम चुनावों की तुलना में मतदाता अधिक थे
पिछले दो आम चुनावों की तुलना में कुशेश्वरस्थान (सु) एवं तारापुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक थी। वर्ष 2015 में इन दोनों चुनाव क्षेत्रों में 5 लाख 16 हजार 214 मतदाता थे जबकि 2020 के आम चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में 5 लाख 66 हजार 581 मतदाता थे। उपचुनाव के दौरान इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में कुल 5 लाख 84 हजार 395 मतदाता शामिल थे।


