पटना में बदमाशों ने 16 वर्षीय नाबालिग को मारी गोली, हालत गंभीर

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में बराती देख रहे हैं 16 वर्षीय युवक को स्थानीय बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दानापुर के सुल्तानपुर में गुरुवार देर रात युवक करण कुमार उर्फ संतु अपने घर के नजदीक बारात देख रहा था। इसी क्रम में पास के ही एक युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही संतू वहां गिर कर छटपटा ने लगा। आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि सुल्तानपुर के मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक करण कुमार पर गोली चला दी है। गोली करण कुमार के गाल में लगी है। इलाज के लिए उसे दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

You may have missed