हाजीपुर के ईसीआर कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी, रेलवे चीफ कंट्रोलर को साथ ले गई टीम

हाजीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में गुरुवार देर रत को रेलवे के चीफ कंट्रोलर अभय कुमार के ऑफिस समेत कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। टीम ने सोनपुर मंडल रेल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से भी पूछताछ की। इस दौरान सोनपुर मंडल रेल कार्यालय के कई सीनियर अफसर वहां मौजूद रहे। सीबीआई ने अभय कुमार से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। बाद में उन्हें अपने साथ ले गई। सीबीआई की रेड से बाद रेल मुख्यालय में हड़कंप मच गया। वही टीम सीधे रेल मुख्यालय के ऑफिस में चीफ कंट्रोलर के पद पर तैनात अभय कुमार के ऑफिस में पहुंची। उनके मोबाइल और अन्य चीजों को रखवा लिया। करीब एक घंटे बाद टीम उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर निकल गई। सोनपुर सीएमएस के कई ठिकानों को भी सीबीआई खंगालने में जुटी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार से सीबीआई की छापेमारी और अभय सिंह से पूछताछ के बाद उन्हें अपने साथ ले जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई क्यों की गई, यह तो सीबीआई ही बता सकती है।

About Post Author

You may have missed