गोपालगंज में बालू माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे 16 ट्रक किए गए जब्त

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास जिला प्रशासन की टीम ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में बालू लदे 16 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया। जब्त ट्रकों को फिलहाल नगर थाना की पुलिस अपने कब्जे में रखकर जांच-पड़ताल कर रही है। ओवरलोडिग के खिलाफ सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थिति एनएच 27 पर ओवरलोडिग को लेकर सघन जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया। जांच-पड़ताल के क्रम में विभिन्न जगहों से आ रही ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया। ट्रकों की जांच के लिए परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारी पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। जांच के क्रम में सभी ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू लदा पाया गया। जब्त ट्रकों पर लगभग 64 लाख रुपए का जुमार्ना लगाया जाएगा। सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि जुमार्ना देने के बाद ही ट्रकों को मुक्त किया जाएगा। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ओवरलोडेड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। बंजारी के पास एनएच 27 पर सड़क किनारे कई ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की समीक्षा बैठक कर कुचायकोट से लौट रहे थे, इसी बीच बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक दिखाई दिया जिसके बाद खनन विभाग परिवहन विभाग और पुलिस को सूचित कर जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 16 ट्रक को जब्त किया गया है जिन्हें जुमार्ने की राशि वसूल कर छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की प्रत्येक ट्रक से नियमानुसार ओवरलोडे मामले में करीब चार लाख जुमार्ने की राशि वसूल की जाएगी।

About Post Author

You may have missed