November 15, 2025

एनएमसीएच में कोरोना से 15 की मौत, हाजीपुर के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी ने भी दम तोड़ा

file photo

पटना । बिहार में कोरोना का कहर जारी है। पटना के एनएमसीएच में सोमवार को 15 मरीजों की मौत हो गई है । कल इस अस्पताल में 11 मरीजों की जान चली गई थी। उधर, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के निरीक्षण अनुभाग में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रंजीत कुमार की मौत कोरोना से हो गई। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। अनकी मां भी संक्रमित हैं। वे पटना के कंकड़बाग में अशोक नगर, रोड नंबर 13 में रहते थे।

उधर, भागलपुर में साहेबगंज निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम की मौत हो गई। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस बीच, बेतिया में रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक 8 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां बीते 15 दिनों में यह 12 घंटे में सबसे अधिक मौत है।

बिहार में रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 68 लोगों की जान चली गई जबकि 12795 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना में भी मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को पटना एम्स में 5, पटना मेडिकल कॉलेज में 7 और नालंदा मेडिकल कॉलेज में 11 संक्रमितों की जान चली गई।

बिहार में रविवार को 12795 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें सबसे अधिक पटना में 1848 मामले शामिल हैं। गया में 1340, औरंगाबाद में 682, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681, सारण में 707 नए मामले आए। इस दौरान बाहर से बिहार में आने वाले 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

You may have missed