PATNA : 15 अगस्त पर गांधी मैदान में रहेगी ‘थ्री टियर कोविड सुरक्षा’, घरों से ही देखें समारोह का लाइव प्रसारण

पटना। पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को गांधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के बाद 15 अगस्त के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में ‘थ्री टियर कोविड सुरक्षा’ का इंतजाम करने, मैदान के मुख्य द्वार के साथ ही गलियारा और दीर्घा में भी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनिुक्ति करने और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सफेद एप्रन में तैनात रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज हुए बगैर समारोह स्थल में प्रवेश नहीं कर पाए, मास्क हर किसी के चेहरे पर अनिवार्य रूप से हो, इसका खासा ध्यान रखा जाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के चेहरे पर वर्दी के रंग का खाकी मास्क रहेगा। प्रशासन के अधिकारियों को भी मास्क कोड की सलाह दी गई है। श्री अग्रवाल ने विशिष्ट और गणमान्य अतिथियों के साथ आने वाले दस साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को प्रवेश नहीं देले की हिदायत दी है। वहीं जनसामान्य दीर्घा में किसी के बैठने की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए गांधी मैदान के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, जो लोगों को बाहर से ही लौट जाने का आग्रह करेंगे। आयुक्त ने अधिकारियों को कोरोना योद्धाओं का सम्मानपूर्वक स्वागत करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि दीर्घा में वरीयता के अनुसार बैठाने की व्यवस्था की जाए।
पूर्वाभ्यास का आयुक्त ने किया निरीक्षण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को सलामी देने के लिए 12 टुकड़ियां तैयार हैं। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान परेड कमांडर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वैभव शर्मा के नेतृत्व में जवान गांधी मैदान में उतरे। परेड आपके निरीक्षण के लिए तैयार है श्रीमान… कमांडर के इस आग्रह के बाद आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने खुली जीप में सभी टुकड़ियों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी, महिला बीएमपी, बिहार पुलिस, महिला बिहार पुलिस, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, श्वान दस्ता और अग्निशमन के साथ ही ब्रास बैंड का एक-एक कर निरीक्षण किया। परेड के दौरान सभी टुकड़ियों के जवानों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सैन्य टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगे। कोरोना की वजह से स्कूली बच्चों सहित एनसीसी एवं स्काउट को इस बार परेड का अवसर नहीं मिला।
घरों से देखें समारोह का लाइव प्रसारण 
आयुक्त ने पटनावासियों से अपील की है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह घरों पर रहकर ही मनाएं। गांधी मैदान से झंडोत्तोलन का प्रसारण लाइव करने की व्यवस्था की गई है। इस गरिमापूर्ण समारोह को घर में बैठकर देखा जा सकता है। आयुक्त ने कहा कि कार्यालयों और स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा सकता है। स्कूलों में प्राचार्य और प्रबंधन झंडोत्तोलन कर सकते हैं, पर बच्चों को बुलाए जाने पर पाबंदी है। किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं होगा। कार्यालयों में फिजिकल डिस्टेंस एवं अन्य मानकों का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा।
बता दें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में आयोजित समारोह की समाप्ति तक शहर के प्रमुख मार्ग फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, एग्जीविशन रोड पर आम जनता के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए बुधवार की देर शाम एसएसपी और एसपी ट्रैफिक की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिबंधित मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। विशेष व्यवस्स्था के तहत राज्यपाल, सीएम व डिप्टी सीएम के आने-जाने के लिए गांधी मैदान के पश्चिमी गेट नंबर 01 को आरक्षित किया गया है।

About Post Author

You may have missed