September 16, 2025

बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से 14 लोगों की गई जान

मुजफ्फरपुर । बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से 14 लोगों की जान चली गई। दरभंगा में छह, मुजफ्फरपुर में तीन, पश्चिम चंपारण में दो, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में एक-एक मौत डूबने से हुई है।

दरभंगा जिले की बिरौल थाने के गौरा में दो सगे भाई और एक चचेरे बहन की मौत जेसीबी से खोदे गड्ढे में डूबने से हो गई। मृतकों में मनोज केवट के 10 साल के बेटे चंदन, 12 साल के बेटे मोहन और रविंद्र केवट की 12 साल की बेटी शिवानी है।

जाले दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मोहम्मद इफ्तेखार के 29 साल के बेटे मोहम्मद इम्तियाज अहमद की मौत खोरिया टोले के पास नहर में डूबने से हो गई।

कुशेश्वरस्थान बाजार के मखनाही टोले के सुनील सदा की सात साल की बेटी कजली कमला नदी में डूब गई। दरभंगा सदर की अतिहार पंचायत के हेगौली में सुरेंद्र मंडल की 15 साल की बेटी राधिका डूब गई। वह बाढ़ के पानी में नहाने गई थी.

वहीं समस्तीपुर के खानपुर में 66 साल के बुजुर्ग सहदेव राम की मौत डूबने से हुई। सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में तालाब में पैर फिसलने से चलितर मुखिया के 35 साल के बेटे सुमन मुखिया की मौत हो गई।

पूर्वी चंपारण के मधुबन में बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान चितौरा का 14 साल का लोकेश डूब गया। मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के बैंक जरा में 40 साल के टकलू सहनी की डूबने से जान चली गई।

You may have missed