मुंगेर में पुलिस के अभियान से शराब माफियाओं में हडकंप, पहाड़ों पर शराब की 14 भट्टी ध्वस्त

मुंगेर। मुंगेर पुलिस के द्वारा छपरा शराब कांड के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है। जिले में उत्पाद विभाग जहां एक ओर अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं मुंगेर पुलिस के द्वारा भी लगातार पहाड़ से लेकर दियारा तक शराब निर्माताओं के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है। ताजा मामला में धरहरा पुलिस के द्वारा नक्सलियों का गढ़ माने जाना वाला बनमन्नी के जंगली पहाड़ों पे शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चला महुआ शराब निर्माण में लगे 14 भट्टी को ध्वस्त किया तो वहीं 3200 किलो फूला हुआ महुआ जावा को भी वहीं नष्ट करते हुए हुए मौके से 210 लीटर बना हुआ महुआ शराब को भी बरामद किया और शराब निर्माण में लगे बर्तनों को भी वही तोड़ के नष्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हाल के दिनो मे धरहरा से महुआ शराब की बड़ी खेप को ले जाते समय जमालपुर पुलिस ने दो को किया था गिरफ्तार। उसी के बाद से पुलिस के द्वारा धरहरा में शराब की भट्टियों का पता लगाया जा रहा था जिसकी सफलता भी मिली।

About Post Author

You may have missed