PATNA : राज्य में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटें में मिले 132 नए संक्रमित, पटना से हुई ओमिक्रॉन केस की पुष्टि
पटना। देश के बाद अब बिहार में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है। राज्य में कोरोना के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बीच ओमिक्रॉन का संक्रमण भी बिहार पहुंच गया। गुरुवार को राजधानी पटना में ओमिक्रॉन का केस मिला है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच ओमिक्रॉन का केस मिलने से बिहार का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 132 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। राजधानी पटना में 57 नए केस सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से 6 ऐसे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से उम्र हैं।

बिहार में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 333 है। जिसमें सबसे अधिक राजधानी पटना से है, जहां 158 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सबसे अधिक कोरोना केस 92 गया से आए हैं। पटना और गया के अलावे मुंगेर में 21, रोहतास में 5, औरंगाबाद में 5, कटिहार में 4,जहानाबाद में 4, किशनगंज में 3, जमुई और बक्सर में 3 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,62,039 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 7,14,308 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 333 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.29 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में विगत 24 घंटे में 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

