कोरोना से थोड़ी राहत : बिहार में मिले 12359 नए संक्रमित, पटना में 2479

पटना। बिहार में कोरोना का कहर परवान पर है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई दहशत के साये में है। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कुछ राहत मिली है। बीते 24 घंटे में 12359 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बीते शुक्रवार को एक दिन में 12672 संक्रमित मिले थे। कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 12359 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो आज कुछ राहत मिली है। शनिवार को जिला में एक दिन में कोरोना के 2479 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते शुक्रवार को 2801 और गुरूवार को एक दिन में 2643 मामले सामने आए थे। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 695, बेगूसराय में 509, सारण में 520, सहरसा में 270, शेखपुरा 59, वैशाली 239, प. चंपारण में 397, पूर्वी चंपारण 284, जहानाबाद 267, लखीसराय 70, मुजफ्फरपुर 447, नालंदा 514, नवादा 161, मुंगेर 391, समस्तीपुर 222, भोजपुर 223, दरभंगा 137, औरंगाबाद 676, अरवल 132, गया में 745, सुपौल 242, सीवान 256, पूर्णिया 352, रोहतास में 252 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 43 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 81960 हो गए हैं, जबकि बीते शुक्रवार को एक्टिव मामले 76419 थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 1,01428 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि शुक्रवार को 1,08147 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 3,06753 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 78.49 पर आ गया है। जो चिंता करने वाली बात है।

About Post Author

You may have missed