देर से जागी नीतीश सरकार : चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश

file photo

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और प्रतिदिन हो रही दर्जनों मौतों के बाद नीतीश सरकार नींद से जागी है। नीतीश सरकार को चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाल करने की याद आयी है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि वाक इन इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले मेंआवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जाय।
सीएम नीतीश के निर्देश पर आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed