January 26, 2026

वैशाली : 12 साल की बच्ची को अगवा कर 2 नाबालिगों ने किया गैंगरेप, तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

वैशाली। बिहार के वैशाली जिलेमें आधी रात को 12 साल की एक नाबालिग बच्ची को अगवा करने के बाद उसके साथ बारी-बारी से रेप करने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं की गैंगरेप की इस घटना से पुलिस के साथ ही पीड़िता के परिजन भी सकते में हैं। वही जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भेजा गया है। गैंगरेप की इस घटना को वैशाली जिले के बिददुपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। आरोप है कि दो नाबालिगों ने आधी रात को उठाकर ले गए थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची डरी-सहमी है। परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए हाजीपुर सदर अस्पीताल में भर्ती कराया।

You may have missed