August 30, 2025

BIHAR : अरवल में पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट, कर्मियों को पिस्टल की नोक पर बनाया बंधक

अरवल। बिहार के अरवल जिले में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। जिले के पंजाब नेशनल बैंक बेलखारा शाखा से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूटकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए। उनकी संख्या पांच बताई गई है। बैंक के भीतर सभी पांच अपराधी पहुंचे और सभी कर्मियों को पिस्टल की नोक पर पहले बंधक बना लिया। सभी कर्मियों की मोबाइल भी छीन ली थी। मैनेजर ने विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की। जिससे मैनेजर घायल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 लाख से अधिक की राशि के साथ ही बैंक की सीसीटीवी का डीवीआर भी लूट लिया। भागते वक्त अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया। घटना की सूचना मिलते ही शहरतेलपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं एएसपी रौशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। एएसपी ने बैंक अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। कर्मियों और आसपास से लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है।

You may have missed