प्रदेश में बीते 24 घटों में 116 नये कोरोना मरीजों की हुई पहचान, पटना में मिले 57 संक्रमित

पटना, (राज कुमार)। भारत में तकरीबन 4 महीनों के लंबे अंतराल के बाद अब कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। देश के कई बड़े राज्यों जैसे दिल्ली मुंबई समेत अन्य राज्यों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मुस्तैदी से तैयारियां करने में जुटा है वहीं एक्सपर्ट इसे कोरोना की चौथी लहर बता रहे हैं। हालांकि इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में वैक्सीनेशन अपने 80 फ़ीसदी से अधिक के आंकड़े को पार कर चुका है, जिसके कारण अब कोरोना के कारण पहली और दूसरी लहर जितनी भीषण तबाही तो नहीं होगी लेकिन अभी भी केंद्र सरकार लोगों को अधिक से अधिक सतर्कता डोज लेने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी बीच बीते 24 घंटों में बिहार में 116 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें 57 मरीज बिहार की राजधानी पटना से पाए गए हैं, हालांकि राहत देने वाली खबर है क्योंकि इसके 1 दिन पहले राजधानी पटना में बड़ा कोरोना विस्फोट देखने को मिला था और जिले में कुल 88 नए मरीजों की पहचान हुई थी। हालांकि राहत की बात यह है कि नए संक्रमितों में किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है और शंकर में 3 से 4 दिनों में अपने घर पर ही स्वस्थ हो जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पटना में 57 सहित राज्य में 116 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार भोजपुर, दरभंगा, खगड़िया, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी में 1-1, अरवल, बेगूसराय, किशनगंज व सीवान एवं दूसरे राज्यों से आए 2-2, बांका, भागलपुर, कैमूर में 3-3, कटिहार में 4, मुजफ्फरपुर में 5, रोहतास में 7 और गया में 15 नये कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गयी।

वही राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 56 हजार 353 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। एक दिन पूर्व 1 लाख 30 हजार 126 सैंपल की जांच में 126 नये संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस दौरान राज्य में 34 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वर्तमान में राज्य में 491 सक्रिय मरीज इलाजरत है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8,31,610 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 8,18,862 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है।

About Post Author

You may have missed