गया में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम पर हमला; गाडी पर पथराव, कई घायल
गया। बिहार के गया जिलें में रविवार देर रात दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर बादमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। मामला बोधगया थाना क्षेत्र के दुगार्पुर गांव का है, जहां दो पक्षों की आपसी विवाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस की वाहन के शीशे में क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि बोधगया के दुगार्पुर गांव में डायल 112 की पुलिस को दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट की सूचना मिली। सूचना पर जैसे ही 112 की पुलिस टीम पहुंची, वहां पर मौजूद भारी संख्या में ग्रामीणों ने पथराव करने लगे। इसी क्रम में किसी तरह डायल 112 की पुलिसकर्मियों ने दो घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला और अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गए। वहीं इस घटना में पुलिस वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए और कई पुलिसकर्मी की मामूली चोंटे भी आयी। इधर, पुलिसकर्मी ने दोनों घायलों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घटना में एक व्यक्ति गंभीर भी बताया जाता है, जिसकी हालत चिंताजनक है। इस संबंध में वाहन के सैफ चालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में महिला सोनी देवी, पति अजय शर्मा और उसके पुत्र समीर कुमार को गांव के सौ लोगों की संख्या में ग्रामीण मारपीट कर रहे थे। पूछने पर पता चला कि इनके द्वारा पहले आपसी विवाद में मारपीट की गई थी, जिसमें एक महिला गंभीर हालत में मगध मेडिकल में भर्ती है। इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे और इन्हें पीट रहे थे। तभी उसी दौरान ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद घायल दो लोगों को लेकर किसी तरह पुलिस वहां से भाग निकली। वहीं घटना में महिला के पति और पुत्र पुलिस ने गांव से लाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया में भर्ती कराया है।


