भोजपुर में 1102 हथियारों का लाइसेंस रद्द, सत्यापन नहीं कराने पर हुई कार्रवाई

आरा। भोजपुर जिले में गत 14 वर्षों से शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराना लाइसेंसधारियों को महंगा पड़ा है। जिला प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आर्म्स के 1102 लाइसेंस रद कर दिए हैं। इन सभी को गत 15 जुलाई तक शस्त्रों का सत्यापन कराने की कड़ी चेतावनी जिला शस्त्र दंडाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने दी थी। इसके बाद भी इन सभी के द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया। भोजपुर जिले में 14 वर्ष पहले लोकसभा चुनाव 2009 और 2019 में तथा विधानसभा चुनाव 2010 एवं 2020 के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिए जाने के बाद भी इन शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया गया। इस कारण इन सभी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। रद करने के पहले सूचना देने के बाद भी इन सभी ने न सत्यापन कराया गया और न ही शस्त्रों को जमा किया गया। लाइसेंसधारियों की इस लापरवाही को देखते हुए डीएम ने 1102 लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद कर दिए हैं। सबसे ज्यादा लाइसेंस आरा सदर, उदवंतनगर, बड़हरा और जगदीशपुर के प्रखंडों में रद किए गए हैं। लाइसेंस रद करने के साथ इन सभी को फिर से चेतावनी दी गई है कि सभी लाइसेंस तथा आर्म्स को अविलंब अपने नजदीकी थाना या आर्म्स प्रतिष्ठान में जमा करें। ऐसा नहीं करने पर उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल के वर्षों में जिला प्रशासन के द्वारा आर्म्स लाइसेंस के प्रति यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 1100 आर्म्स का लाइसेंस रद करने के बाद जिले में कुल लाइसेंसों की संख्या अब 5000 के नीचे आ गई है। पहले जिले में 6100 लाइसेंसी हथियार थे।

You may have missed