PATNA : 11 को हुआ एक्सीडेंट, 15 मार्च को पुलिस ने लावारिश मान कर दिया दाह संस्कार, परिजनों ने सड़क पर काटा बवाल

पटना सिटी। पटना में सड़क हादसे में मारे गए जिस लड़के की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने दाह संस्कार करवा दिया था। 3 दिन बाद गुरूवार की सुबह उसी लड़के की लाश की मांग को लेकर परिजन सड़क पर उतर आए और लोगों ने मारूफगंज मोड़ के पास अशोक राजपथ को जाम कर बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी किया। लोग पुलिस से राहुल की लाश को वापस लौटाने की मांग करने लगे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। करीब 2 घंटे बाद अशोक राजपथ पर आवागमन की स्थिति सामान्य हुई।
बता दें कौआखोह निवासी राहुल कुमार की 11 मार्च को बायपास पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के इलाके के लोगों से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही। घटना के चार दिन बाद 15 मार्च को मृतक का दाह संस्कार करवा दिया गया। यह बात राहुल के घर वालों को गुरुवार को पता चली तो वे हंगामा करने सड़क पर उतर आए। परिजनों का कहना है कि उन्हें राहुल की लाश चाहिए। पुलिस ने परिजनों से बिना पूछे ही उसका दाह संस्कार कैसे करवा दिया।
इधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस वक्त युवक की मौत हुई थी, उस समय उसकी पहचान नहीं हुई थी। नियम के अनुसार 72 घंटे तक लाश को पहचान के लिए रखा गया था। इसके बाद भी जब पहचान नहीं हुई तो जीरो माइल ट्रैफिक थाना की पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।

About Post Author

You may have missed