BIHAR : अब लोकायुक्त के पास झूठी शिकायत पर होगी तीन साल की सजा, पांच हजार जुर्माना भी

पटना। अब अगर लोकायुक्त के पास दर्ज शिकायत गलत साबित हुई तो आवेदक को जेल जाना होगा। पांच हजार रुपये तक जुर्माना भी देना होगा। गुरुवार को विधानसभा में पेश एक विधेयक के जरिए झूठी शिकायत दर्ज करने वालों के खिलाफ जेल और जुर्माना का प्रावधान किया गया है। मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को सदन में बिहार लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2021 पेश किया। इस पर आए विपक्ष के संशोधनों को सदन ने खारिज करते हुए मूल विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। सदन में कई विधायकों ने विधेयक का विरोध किया। एमआईएम के अख्तरुल ईमान ने कहा कि सजा का प्रावधान होने के बाद लोग घूसखोर सरकारी सेवकों के खिलाफ शिकायत करने से परहेज करेंगे। राजद के समीर कुमार महासेठ ने भी विधेयक में सजा का विरोध किया। उनका कहना था विधेयक के दण्डात्मक प्रावधानों से लोकसेवकों की मनमानी बढ़ेगी।
मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन को बताया कि लोकायुक्त के पास बड़े पैमाने पर सरकारी सेवकों के खिलाफ झूठी शिकायतें आ रही हैं। इससे परेशानी हो रही है। शिकायतकर्ता शोषण और दोहन भी करते हैं। लोकायुक्त की सलाह थी कि बिहार में भी अन्य राज्यों की तरह झूठी शिकायतों के खिलाफ दंड देने का कानून बने। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ही प्रमाणित करेंगे कि कौन शिकायत झूठी है। दोषी करार देने वाले व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का भी अवसर दिया जाएगा। अधिकतम तीन साल की सजा और पांच हजार रुपया के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। मंत्री ने बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सत्र न्यायालय में मामला चलेगा। उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में लोकायुक्त के समक्ष झूठी शिकायत के खिलाफ सजा का प्रावधान पहले से है। श्री यादव ने कहा कि सरकारी सेवकों की गड़बड़ी को रोकने के लिए ही राज्य में लोकायुक्त का गठन 2011 में किया गया था। लेकिन दुरुपयोग की शिकायतों की बहुलता के कारण सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा।

About Post Author

You may have missed